Monday, July 21, 2008

स्वास्थ्य का अधिकार : आठ पत्रकारों को फेलोशिप

रांची : झारखंड के आठ पत्रकारों को स्वास्थ्य का अधिकार पर शोध एवं रिपोर्टिंग के लिए मीडिया फेलोशिप दी जायेगी. रांची, पलामू, चाईबासा और हजारीबाग जिले के दो-दो पत्रकारों का चयन किया जाएगा। चयनित पत्रकारों को इन जिलों के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य समस्याओं, स्वास्थ्य सेवाओं तथा स्थितियों के बारे में रिपोर्टिंग करनी होगीण् इच्छुक पत्रकार अपने आवेदन फेलोशिप के संयोजक विष्णु राजगढ़िया के पास 18 जुलाई तक इस पते पर भेज सकते हैं- सिनी कार्यालय, 357-ए, रोड नंबर पांच, अशोकनगर, रांचीण् आवेदन के साथ विकास के मुद्दों पर प्रकािशत दो रिपोर्ट या लेख की फोटोकॉपी भेजना आवश्यक है। यह फेलोिशप भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत समुदाय द्वारा निगरानी कार्यक्रम का एक अंग हैण् झारखंड में इसका क्रियान्वयन सिनी (चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट) नामक संस्था कर रही हैण् इसमें एनबीजेके, आइडीएफ तथा एकजुट नामक संस्थाएं जिला स्तर पर जननिगरानी का संचालन कर रही है। राप्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जनसमुदाय की जागरूकता बढ़ाने के लिए निगरानी कार्यक्रम (सीबीएम) चलाया जा रहा हैण् पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह कार्यक्रम देश के सिर्फ नौ राज्यों में चल रहा है. झारखंड उनमें एक हैण् राज्य के तीन जिलों पलामू, चाईबासा और हजारीबाग के नौ प्रखंडों के कुल 135 गांवों में यह कार्यक्रम चल रहा हैण् इन गांवों की स्वास्थ्य स्थितियों को सामने लाने और राप्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के प्रति जनचेतना विकसित करने हेतु यह फेलोिशप दी जा रही हैं। इसमें उन पत्रकारों को प्राथमिकता दी जायेगी जो विकास के मुद्दों में गहरी दिलचस्पी रखते हैं तथा इस प्रकार की रिपोर्टिंग का अनुभव होण् इस बारे में जानकारी सीआइएनआइजेएच डॉट ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम पर मिल सकती है.


विष्णु राजगढ़िया
संयोजक, मीडिया फेलोिशप

No comments: